आरपीएफ जवान ने जीता सबका दिल, जान हथेली पर रख बच्चे को पहुँचाई दूध
Indian Railway news : पूरे देश में कोरोनावायरस से जारी लड़ाई के बीच भारतीय रेलवे निरंतर देश वासियों की मदद में जुटा है। प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए निरंतर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाया जा रहा है। इसके लिए लगातार प्रवासी स्पेशल ट्रेन पूरे देश में चलाए जा रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सबका दिल जीत लिया। रेलवे (Indian Railway) के आरपीएफ ( Rpf) जवान इंदर सिंह यादव (Inder Singh Yadav) की वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही है।
भूख से परेशान बच्ची की मदद की अनोखी कहानी
दरअसल हुआ यूं की श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हसीन हाशमी अपने पति शरीफ हाशमी और अपने 4 महीने के बच्ची के साथ बेलगाम से गोरखपुर जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही थीं। उनके साथ यात्रा कर रहा 4 वर्ष का छोटा बच्चा भूख की वजह से परेशान था। बच्चा दूध के लिए रो रहा था, क्योंकि पिछले किसी भी स्टेशन पर बच्चे के लिए दूध नहीं मिल पा रहा था। जब ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुँचती है तो हाशमी ने भोपाल स्टेशन पर कांस्टेबल इंद्र यादव से मदद मांगी, मदद की गुहार लगाते ही कॉन्स्टेबल यादव ने भरसक मदद करने का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़े: बिहार के बाहर फसे जो अबतक वापस नही लौटे उनके लिए सम्पूर्ण जानकारी
ट्रेन खुलने के बाद दौड़ कर बच्चे के लिए दुध पहुँचाईं
इंदर सिंह यादव तुरंत दौड़कर भोपाल स्टेशन के बाहर एक दुकान से दूध का पैकेट ले आए लेकिन इंद्र के आते ही ट्रेन खुल चुकी थी और इसके बाद ट्रेन गति के साथ चलने लगी। कांस्टेबल ने इसके बाद भी बिना अपनी जान की परवाह किये चलती ट्रेन के पीछे भागकर अपनी मानवता और साहस का परिचय दिया और ट्रेन में महिला को उस भूखे बच्चे के लिए दूध का पैकेट सौंप दिया।
पीयूष गोयल ने नकद पुरस्कार की घोषणा की
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आरपीएफ कांस्टेबल इंदर सिंह यादव के मानवीय कार्य की सराहना की और उन्हें सम्मानित करने के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की। चलती ट्रेन में 4 महीने के एक बच्चे के लिए दूध पहुंचाने की इस मानवीय मदद करने के लिए श्री यादव की हर तरफ से प्रशंसा मिल रही हों। कॉन्स्टेबल के इस कार्य से पुलिस के प्रति लोगो की भावनाओं में बदलाव हुआ है साथ हीं कोरोना वारियर्स के कर्तव्यनिष्ठा की भावना का प्रदर्शन भी इस घटना से देखने को मिला है।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करे
मां ने कहा रियल हीरो यही होता है
बच्चे की मां हसीन हाशमी अपने घर आलमपुर (उत्तर प्रदेश) बेटी और पति के साथ सही सलामत पहुँच गयी। अपने घर पहुंचकर उन्होंने घर से वीडियो जारी कर रेलवे कांस्टेबल इंदर सिंह का शुक्रिया अदा किया। अपने द्वारा जारी किए वीडियो में धन्यवाद देते हुए हसीन ने कहा कि, “आप हमारी लाइफ के रियल हीरो हैं, और आप जैसे जांबाजों की देश को बहुत जरूरत है। उन्होंने कहा कि आपने ट्रेन छूटने से पहले बच्ची की मदद की जो हमेशा याद रहेगा। आपकी इस मानवीय मदद से ही मेरी बच्ची मेरे साथ सकुशल घर लौट सकी है।”