महाशिवरात्रि पर भक्तों को भारतीय रेलवे देगी काशी महाकाल एक्सप्रेस का तोहफा
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की पहचान ऐतिहासिक शहर की रही है ,बाबा विश्वनाथ की नगरी से मशहूर काशी को अब इंडियन रेलवे एक नायब तोहफा देने जा रही है। रेलवे द्वारा भगवान शिव के तीन ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर और काशी विश्वनाथ को कनेक्ट करने वाली “काशी महाकाल एक्सप्रेस” शुरू की जा रही है। सप्ताह में तीन दिन इंदौर से वाराणसी के बीच चलने वाली इस AC ट्रेन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधायें उपलब्ध होंगी। कुछ दिन पहले उज्जैन पहुंचे रेल मंत्री पियूष गोयल ने बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कहा था कि महाकाल की नगरी को काशी विश्वनाथ की नगरी से जोड़ने के लिए विशेष ट्रेन चलाई जायगी। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए थे .इन पर्यटन स्थलों के बिच चलाई जाने वाली यह गाड़ी उज्जैन और काशी को जोड़ने का काम करेगी. साथ ही पर्यटकों को वाराणसी से इंदौर आना जाना आसान होगा.
पीएम मोदी 16 फरवरी को करेंगे (Kashi Mahakal Express) की शुरुआत
वाराणसी से इंदौर के लिए काशी महाकाल एक्सप्रेस का उद्घाटन 16 फरवरी को किया जायगा । पीएम मोदी वाराणसी से इस Humsafar क्लास ट्रेन को हरी झंडी क्र रवाना करेंगे । पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली वाली यह ट्रेन 20 फरवरी से नियमित रूप से चलने लगेंगी ।यह देश की तीसरी प्राइवेट ट्रेन होगी, जिसका संचालन (Tejas Express) की तरह आइआरसीटीसी करेगा।यात्री इस ट्रेन में अपनी मनपसंद भोजन इ-कैटरिंग सेवा की मदद से ट्रेन में खाना मंगवा सकते है.
काशी महाकाल एक्सप्रेस की ये होंगी खासियत
- यात्रियों को ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने वाले इस काशी महाकाल एक्सप्रेस में मांसाहारी भोजन नहीं मिलेंगे यात्रियों को सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मुहैया कराई जायगी
- देश की तीसरी इस कॉरपोरेट ट्रेन के हर बोगी में बेडरोल, हाउसकीपिंग और सुरक्षा कर्मी यात्रियों के सुविधा के लिए तैनात रहेंगे
- स्टेशनों पर करेंट रिजर्वेशन आरक्षण चार्ट बनने के बाद भी ट्रेन खुलने के के पांच मिनट पहले तक यात्री बर्थ खाली रहने पर इसमें बुकिंग करा सकेंगे.
- यात्रियों को ट्रेन निरस्त होने की इस्थिति में कंफर्म व वेटिंग लिस्ट के यात्रियों को ऑटोमेटिक फुल रिफंड मिलेगा।
- सबसे खास बात है की इस ट्रेन में टूर पैकेज भी होगा इसमें यात्रियों को तीनो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराए जायेंगे
- एसी कोचों से लैस ट्रेन में में वाईफाई की सुविधा मिलेगी वहीं यात्रियों के सुरक्षा के लिए सारे कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं
काशी महाकाल एक्सप्रेस का समय जान लीजिए (Schedule of KashiMahakal Express):
भारतीय रेलवे बताया कि यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन ही चलेगी। दो दिन लखनऊ के रास्ते और एक दिन इलाहाबाद होते हुए यह ट्रेन इंदौर पहुंचेगी । इंदौर-वाराणसी के बीच चलने वाली यह पहली प्राइवेट ट्रेन होगी जिसमे सिटिंग की जगह स्लीपर कोच रहेंगे। दो ज्योतिर्लिंग को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस सुबह 10.55 बजे इंदौर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
- सुबह 10.55 बजे इंदौर से रवाना होकर यह ट्रेन दोपहर 12 बजे उज्जैन पहुंचेगी जहां से दोपहर 3.05 बजे बैरागढ़ भोपाल होते हुए शाम 5.08 बजे बीना और शाम 7.48 बजे झांसी पहुंचने का समय तय है.रात 11.35 बजे कानपुर सेंट्रल के रास्ते 2.25 बजे प्रयागराज होते हुए सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
- वाराणसी से काशी महाकाल एक्सप्रेस दोपहर 3.15 बजे रवाना होगी जो की 5.30 बजे प्रयागराज होते हुए रात 8.50 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी फिर रात 12.42 बजे झांसी, सुबह 3:20 पर बीना, 5.25 पर बैरागढ़ स्टेशन के रास्ते सुबह 8 बजे उज्जैन होते हुए 9 बजकर 40 मिनट पर इंदौर पहुंच जायगी.
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने बताया की भारतीय रेलवे की 150 प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की योजना है। आपको बता दे की आम बजट 2020 में विक्तमंत्री ने कि 150 ट्रेनों को पब्लिक प्राइवेट पाटर्नरशिप (PPP) के तहत चलने का ऐलान किया था। कई पर्यटक स्थलों को जोड़ने के लिए आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर तेजस और हमसफ़र जैसे ट्रेनों को चलाने की योजना है.