दानापुर से मालदा के बीच 20 फरवरी तक चलेगी स्पेशल ट्रेन
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. रेलवे ने मालदा जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. स्पेशल ट्रेन दानापुर और मालदा के बीच चलेगी. आपको बता दे की दिल्ली से मालदा जाने वाली फरक्का एक्सप्रेस के रद्द होने से मालदा जाने वाले यात्रियों को खासी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा था। इसकी शुरूआत दानापुर से 3 फरवरी और मालदा से 4 फरवरी से हुई है. मेल-एक्सप्रेस मोड की इस स्पेशल ट्रेन में तमाम बोगियां फरक्का एक्सप्रेस की लगाई है। दानापुर रेल मंडल और मालदा मंडल प्रशासन ने यात्रियों को राहत देने के लिए 3 फरवरी से स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया है ।रेल प्रशासन ने पूर्व से घोषित की गयी ट्रेन नंबर 13483 को 03483 और 13484 को 03484 स्पेशल ट्रेन में बदलकर परिचालन शुरू किया है। यह स्पेशल ट्रेन 3 फरवरी से 20 फरवरी तक कुल 17 दिनों तक चलेंगी। ट्रेन न 03484 दानापुर मालदा स्पेशल ट्रेन मंगलवार से 20 फरवरी तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग के दौरान आप ट्रेन में खाना भी आर्डर कर सकते है. रेलमित्रा एप्प डाउनलोड करे और अपने पी.एन.आर की मदद से अपने लिए स्वादिस्ट खाना आर्डर करे.
- इस ट्रेन को दानापुर से सुबह 7.30 बजे रवाना किया जायगा जो की किउल सुबह 10.30 बजे पहुंचकर जमालपुर में सुबह 11.30 बजे आएगी एवं भागलपुर दोपहर 12.40 बजे से निकलकर मालदा शाम 4.40 बजे पहुंचेगी।
- इसी तरह ट्रेन मालदा से शाम 7.10 बजे खुलकर भागलपुर रात 11.27 पर पहुंचेगी एवं जमालपुर में रात 12.42 बजे से निकलकर किउल रात 2.15 बजे होते हुए दानापुर सुबह 5.30 बजे पहुंचेगी।
दानापुर मंडल और मालदा मंडल प्रशासन ने ट्रेन न 13484/83 मालदा नई दिल्ली (फरक्का) एक्सप्रेस ट्रेनों को दानापुर मालदा स्पेशल ट्रेन बनाकर परिचालन का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को भेजा था। अब इस पर मुहर लग गयी है।
पटना से मालदा रेल रूट – सामान्य प्रश्न
- पटना से मालदा की यात्रा के लिए जानकारी कहा पाएं ?
पटना से मालदा टाउन की यात्रा के लिए आप समय सारिणी ट्रेन में उपलब्ध सीट की उपस्थिति ,ट्रेन की रनिंग स्टेटस आदि ऑनलाइन देख सकते है. - दानापुर से मालदा की दुरी कितनी है ?
दानापुर स्टेशन से मालदा टाउन के बिच दुरी 385 KM है. - दानापुर से मालदा टाउन के बिच कुल कितने स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी ?
दानापुर से स्पेशल ट्रेन चलकर मालदा पहुंचने तक कुल बिच में कुल 15 स्टेशनो पर रुकेगी. - पटना से मालदा टाउन के बिच ट्रेन में खाना कैसे आर्डर करे ?
अपने यात्रा के दौरान अगर आपको भूख लगती है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप ट्रेन में अपने पसंद का लजीज व्यंजन का लुत्फ़ उठा सकते है। ऑनलाइन आर्डर करके ट्रेन में खाना मंगा सकते है. - पटना से मालदा टाउन तक पहुँचने के लिए कौन सी ट्रेन सबसे कम समय लेती है?
पटना से मालदा टाउन तक पहुँचने के लिए DNR MLDT SPL TRAIN सबसे कम समय लेती है. - साप्ताहिक पटना से मालदा टाउन मार्ग पर चलने वाली ट्रेनों की संख्या क्या है?
साप्ताहिक, पटना से मालदा टाउन तक चलने वाली ट्रेनों की संख्या 9 है.
पटना से मालदा टाउन तक की यात्रा के लिए ट्रेन में टिकट कैसे बुक करे?
पटना से मालदा टाउन की यात्रा के लिए ट्रेन टिकट बुकिंग की प्रक्रिया आईआरसीटीसी लॉगिन आईडी बनाने से शुरू होती है। लॉगिन आईडी बनाकर लॉगिन कर लेने के बाद कृपया अपनी जानकारी जैसे – प्रस्थान समय, आगमन समय, यात्रा की तारीख़, टिकट का प्रकार आदि जानकारियां IRCTC की वेबसाइट पर दर्ज करें। उसके बाद पटना से मालदा तक की यात्रा के लिए अपने मन मुताबिक ट्रेन में सीट उपलब्धता के अनुसार ट्रेन को चुने। यात्रियों की जानकारी दर्ज करें और पेमेंट करने के लिए ऑनलाइन पैमेंट गेटवे की ओर आगे बढ़ें।