Train Ticket

मोबाइल से ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? जाने आसान तरीका

एक समय था! जब भी हमें कभी ट्रेन से सफ़र करने की जरूरत पड़ती थी तो टिकट बुक करने के लिए एजेंट के पास जाना पड़ता था या रेलवे काउन्टर के बाहर लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था। पर अब वक्त बदल चुका है। तकनीकी के बढ़ते दौर में, रेल यात्री घर बैठे स्वयं ही अपनी ट्रेन टिकट बड़ी आसानी से  बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने बीते कुछ वर्षों में कई ऐसे ऐपस् को लॉन्च किया है,  जिनसे यात्री आरक्षित और अनारक्षित टिकेट्स ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। 

 

आरक्षित ट्रेन टिकट कैसे बुक करें  

 

यात्रीगण आईआरसीटीसी के ऑफिसियल ई-टिकटिंग वेबसाईट अथवा रेल कनेक्ट ऐप के जरिए आरक्षित ट्रेन टिकट की रिजर्वेशन कर सकते हैं। यह बहुत ही सरल प्रक्रिया है।  

 

 

आईआरसीटीसी ऑफिसियल वेबसाईट से ट्रेन टिकट बुकिंग प्रक्रिया

 

आईआरसीटीसी वेबसाईट से टिकट बुक करने के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन करें। 

  • आईआरसीटीसी के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएँ। 
  • वहाँ अपना आईआरसीटीसी आइडी और पासवर्ड डाल कर वेबसाईट लॉगिन करें। अगर आपका आईआरसीटीसी अकाउन्ट नहीं बना है तो क्रीऐट न्यू आइडी (Create New ID) पर क्लिक कर पहले अकाउंट बना लें। 
  • अपने नजीदीकी रेलवे स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम, यात्रा की तिथि आदि डालें और सर्च ट्रेन (Search Train) पर क्लिक करें । 
  • अपने सुविधा के अनुसार ट्रेन चुने। और बुक नाउ (Book Now)पर क्लिक करें। 
  • अब अपना नाम, आयु, लिंग आदि भरें और  कन्टिन्यू बुकिंग (Continue Booking) पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट का उपयोग करके टिकट फेयर का भुगतान करें। 
  • टिकट राशि देने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा। आईआरसीटीसी आपके ट्रेन टिकट की बुकिंग पुष्टि एसएमएस और मेल के जरिए करेगी। 

 

 

रेल कनेक्ट ऐप से ट्रेन टिकट रिजर्व करने की प्रक्रिया

 

रेल कनेक्ट ऐप से ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें और आईआरसीटीसी आइडी और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें।
  • ई-टिकट बुक करने के लिए ‘ट्रेन (Train)’ पर क्लिक करें।  फिर  ‘book ticket’ पर टैप करें।
  • अपने नजीदीकी रेलवे स्टेशन का नाम, गंतव्य स्टेशन का नाम, यात्रा की तिथि आदि डालें और सर्च ट्रेन (Search Train) पर क्लिक करें ।  आप ‘Flexible with Date’ के विकल्प पर भी टिक कर सकते हैं।
  • ट्रेन की सूची आपके डिवाइस पर दिखेगी। अपने सुविधा के अनुसार ट्रेन चुने। और बुक नाउ (Book Now) पर क्लिक करें। 
  • अब अपना नाम, आयु, लिंग आदि भरें और  कन्टिन्यू बुकिंग (Continue Booking) पर क्लिक करें। 
  • आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, डिजिटल वॉलेट का उपयोग करके टिकट फेयर का भुगतान कर सकते हैं।
  • टिकट राशि देने के बाद आपका टिकट बुक हो जाएगा। आईआरसीटीसी इसकी पुष्टि एसएमएस और मेल के जरिए करेगी। 
  • आप अपना टिकट ‘My Bookings’ में भी देख सकते हैं। 

 

 

ऑनलाइन अनारक्षित ट्रेन टिकट कैसे बुक करें 

 

अनारक्षित ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए रेलवे ने 2014 में रेल ऐप  यूटीएस (Unreserved Ticketing System) जारी किया। जिसकी मदद से रेलयात्री लोकल पैसेंजर ट्रेन में टिकट बुक करने के साथ-साथ सीज़नल टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट आदि भी बुक कर सकते हैं। 

 

लोकल ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए: 

  • UTS ऐप डाउनलोड करें और मोबाईल नंबर और पासवर्ड डाल कर लॉग इन करें। अगर आपके पास लॉग इन आइडी नहीं है तो Register पर क्लिक करके अकाउंट बना लें। 
  • अब Book & Travel (Paperless) अथवा Book & Print (Paper) का ऑप्शन चुनें। 
  • अपने नज़दीकी रेलवे स्टेशन और  गंतव्य स्टेशन डालें। 
  • अब next पर क्लिक करें, अब पैसेंजर अथवा एक्स्प्रेस ट्रेन टिकट का ऑप्शन चुनें। 
  • टिकट की राशि वॉलेट अथवा अन्य पेमेंट माध्यम से भुगतान करें। 
  • आपका टिकट बुक हो जाएगा और आपको unreserved टिकट बुकिंग का एसएमएस आ जाएगा। आप अपना बूकड  टिकट ‘Show Ticket’ में भी देख सकते हैं। 

 

हालांकि ध्यान रहें, आप क्रिस uts से  स्टेशन से 15 मिटर से 2 किलोमीटर के भीतर ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

 

 

ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का लाभ 

 

अगर आप ट्रेन टिकट ऑनलाइन बुक करते हैं तो आपको बहुत से लाभ हो सकते हैं। जैसे: 

  • आपको टिकट बुक करने के लिए लंबी कतारों में खड़े होने ही जरूरत नहीं पड़ती। 
  • अगर आपकी ई-टिकट waiting list में चली जाती है, तो यह स्वतः ही कैन्सल हो जाती है। 
  • आरक्षित टिकट बुक करते समय आप देख सकते हैं किस ट्रेन में  कितनी सीट मौजूद है।   
  • ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने के तुरंत बाद आप अपने लिए ट्रेन में खाना प्रीऑर्डर कर सकते हैं।
  • आईआरसीटीसी वेबसाईट और ऐप से आप तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की भी बुकिंग कर सकते हैं।
  • आप आईआरसीटीसी वेबसाईट और ऐप से टिकट बुक करते समय दिव्यांग रेल connection और रेलवे पास concession का लाभ भी उठा सकते हैं।
  • ई-टिकट का खो जाने या घर पर छूट जाने का डर नहीं होता, क्योंकि ये ऑनलाइन रहता है। 

 

ऑनलाइन ट्रेन का टिकट कितने दिन पहले बुक होता है?

 

आमतौर पर आप ट्रेन टिकट की बुकिंग अपने यात्रा तिथि से 120 दिन पहले से कर सकते हैं। वहीं तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग आप एक दिन पहले सकते हैं। हर दिन सुबह दस बजे 3 एसी और उससे ऊपर की क्लास के लिए बुकिंग चालू होती है तथा स्लीपर तत्काल टिकट बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है। यूटीएस ऐप से अनारक्षित रेलवे टिकट की बुकिंग आप यात्रा के दिन ही कर सकते हैं। 

 

ऑनलाइन टिकट बुक करने का सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

 

आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट ऐप भारतीय रेलवे का ऑफिसियल ऐप है, जिसके जरिए आप आसानी से ट्रेन टिकट की बुकिंग, पीएनआर स्टैटस चेक, लाइव ट्रेन स्टैटस, यूटीस टिकट बुकिंग कर सकते हैं। हालांकि इस ऐप  के अलावा प्ले स्टोर पर आपको कई ऐपस् मिल जाएंगे, जो आईआरसीटीसी के साथ पार्ट्नर्शिप करके आरक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं। साथ ही पीएनआर चेक करने, दो स्टेशनों के बीच ट्रेन जांच करने में यात्रियों की सहायता करते  हैं। 

 

रेलमित्रा एक ऐसा ही ट्रेन ऐप है जिसकी मदद से आप टिकट की पीएनआर स्टेटस (PNR Status) , दो स्टेशनों के बीच ट्रेन (Trains between Stations), ट्रेन का लाइव स्टैटस की जांच कर सकते हैं। इसके साथ ही, इस रेल ऐप की सहायता से आप ट्रेन पर स्वच्छ और स्वादिष्ट खाना मँगवा कर उसका लुफ्त उठा सकते हैं।   

Recent Post

How 52 Reforms in 52 Weeks Will Change Train Food Delivery
How 52 Reforms in 52 Weeks Will Change Train Food...
How to Check Where is My Train Online in 2026
How to Check Where is My Train Online in 2026
Longest Railway Bridges in India: Top 10 List and Facts
Longest Railway Bridges in India: Top 10 List and...
PNR Status Check for Railway Ticket: How to Get Live Updates
PNR Status Check for Railway Ticket: How to Get Li...
Auto Upgradation in IRCTC: Meaning, Eligibility, Rules and Benefits
Auto Upgradation in IRCTC: Meaning, Eligibility, R...

Rail News

9 New Amrit Bharat Express Trains Launched: Check the Full List 
9 New Amrit Bharat Express Trains Launched: Check...
Indian Railways Completes Manufacturing of Its First Hydrogen-Powered Train Set
Indian Railways Completes Manufacturing of Its Fir...
Indian Railways Unveils TAG 2026 Timetable: 122 New Trains Added, 549 Services Made Faster
Indian Railways Unveils TAG 2026 Timetable: 122 Ne...
Changes in Opening-Day Ticket Booking Rules: Aadhaar Required Between 8 AM and 4 PM
Changes in Opening-Day Ticket Booking Rules: Aadha...
Indian Railways Announces 3% Discount on Unreserved Tickets
Indian Railways Announces 3% Discount on Unreserve...

Top Categories