रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस में की Life Saving Drug Box की शुरुआत
Life Saving Drug Box in Railways
यात्रा के दौरान गाड़ियों में यात्रियों को इमरजेंसी सेवा प्रदान करने हेतु “जीवन रक्षक औषधि बॉक्स (Life Saving Drug Box) का शुभारंभ पटना – नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में किया गया है। पटना जंक्शन पर राजेश कुमार, प्रधान मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता, पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर तथा सुनील कुमार, मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर के द्वारा इस सेवा की शुरूआत की गई। दानापुर मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अधार राज के निरंतर सामाजिक सामंजस्य की फलस्वरूप ही यह Life Saving Drug Box रोटरी पटना साउथ, डिस्ट्रिक्ट-3250 की पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. बिन्दु सिंह के सहयोग से प्राप्त हुआ है।
इमरजेंसी में यात्रियों के काम आएगी यह जीवन रक्षक बॉक्स
भारतीय रेल में यात्रा के दौरान यात्रियों को आकस्मिक चिकित्सा की आवश्यकता के मद्देनजर रोटरी पटना साउथ के सहयोग से इस सेवा की शुरुआत की गई है। इस Life Saving Drug Box में आकस्मिक आवश्यकता की लगभग सभी उपकरणों एवं दवाइयों को समाहित किया गया है।
यह भी पढ़े: बिहार के बाहर फसे जो अबतक वापस नही लौटे उनके लिए सम्पूर्ण जानकारी
इस बॉक्स में रहेगी निम्नलिखित उपकरणों की मौजूदगी
• ब्लड प्रेशर मापने का उपकरण,
• शुगर मापने के उपकरण,
• ऑक्सिजन की मात्रा मापने हेतु ऑक्सिमिटर उपकरण,
• कॉन्टैक्टलेस थर्मामीटर उपकरण,
• स्टेथोस्कोप उपकरण,
एवं प्राथमिक उपचार के सभी जरूरी -सामान जैसे चीजो के साथ-साथ लगभग 12 तरह की विभिन्न रोगों के उपचार में प्रयोग आने वाली दवाइयों को भी शामिल किया गया है।
ट्रेन में जरूरी दवाइयों एवं उपकरणों की कमी को दूर करेगी लाइफ सेविंग ड्रग बॉक्स
सामान्यतः यात्रा के दौरान गाड़ियों में किसी यात्री के बीमार पड़ने की स्थिति में गाड़ियों में ही डॉक्टर तो उपलब्ध हो जाते है, परन्तु आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों की तत्काल अनुपलब्धता के कारण कई परेशानियों का सामना करना है। इन्हीं परिस्थितियों को ध्यान में रखकर इस सेवा की शुरुआत की गई है। इस आकस्मिक सेवा का उपयोग चलती गाड़ी में यात्रियों द्वारा मुख्यतः दो परिस्थितियों में ही किया जा सकेगा।
पहला :
• गाड़ी में डॉक्टर की उपलब्धता एवं उनके द्वारा सुझाये गए दवाइयों का ही उपभोग किया जा सकेगा।
दूसरा:
• चलती गाड़ी में यात्री के पास किसी डॉक्टर के उपचार की Prescription उपलब्ध होने पर ही दवाई दिया जा सकेगा।
• तत्काल Prescription नहीं होने की स्थिति में वह मोबाइल पर व्हाट्सअप पर मंगवा कर दिखाने पर ही दवाइयां दी जा सकेंगी।
दानापुर मंडल द्वारा निकट भविष्य में ही इस सुविधा को मंडल से खुलने वाली अन्य मेल-एक्सप्रेस गाड़ियों में भी उपलब्ध कराने हेतु गंभीरता पूर्वक विचार किया जा रहा है। भारतीय रेलवे के केंद्रीय अधिकारियों ने भी इस पहल की प्रशंसा की है एवं रेलवे के अन्य मंडलों में इस सेवा की शुरुआत के लिए संबंधित अधिकारियों को इस पर काम करने की सलाह दी है।