Rail News

रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश से पहले सभी यात्री होंगे सैनिटाइज

  • मुज्जफरपुर रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने से पहले हर यात्री होगा सैनिटाइज
  • बिहार का पहला टनल तैयार
  • ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले इस खास टनल से गुजरना होगा

लॉकडाउन खत्म होने के बाद ट्रेन सेवाएं शुरू होते ही लाखो यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी। इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा भी कई गुना बढ़ जाएगा। कोरोना के खतरे से निपटने को इसपर नियंत्रण के लिए भारतीये रेलवे की तरफ से लॉकडाउन के बाद ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों के शरीर की सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की जा रही है। भारतीय रेलवे की यह खास पहल तब तक जारी रहेगी जब तक कोरोना वायरस संक्रमण से संक्रमण का खतरा भारत मे पूरी तरह से टल नही जाता। ट्रेन से सफर करने के दौरान कोई यात्री कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में नहीं आए, इसके लिए मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर खास तौयारी की गई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “पूर्व मध्य रेल के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों पर आगे भी सैनिटाइजर स्कैनर लगाए जाएंगे”। ट्रेन पकड़ने वाले कोई भी यात्री को स्कैनर से गुजरने के बाद ही प्लेटफॉर्म पर जाने की अनुमति दी जायेगी जिससे सैनेटाइज होकर ही यात्री ट्रेन में सवार हो सकेगा।

मुज्जफरपुर रेलवे स्टेशन पर लगाया गया डिसइन्फेक्टेंट टनल
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले मुज्जफरपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाले हर शख्स को अब सैनिटाइज किया जाएगा। इसके लिए रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर डिसइन्फेक्टेंट टनल (जिसमें से गुजरने वाला व्यक्ति संक्रमण रहित होगा) लगाया गया है। मुज्जफरपुर रेलवे स्टेशन बिहार का पहला ऐसा स्टेशन बन गया जिसने रेल यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर यह अहम कदम उठाया है । कोरोना से देश मे जारी लॉकडाउन के बाद जब रेल सेवाएं नियमित रूप से चलनी शुरू होंगी ऐसे में रेलवे के लिए यात्रियों की सुरक्षा बड़ी चुनौती साबित होंगी,इन्ही बातो को ध्यान में रखते हुए सोनपुर रेल मंडल ने यह कदम उठाए है।

यह भी पढ़े:IRCTC ने ट्रेनों के संचालन पर 30 अप्रैल तक लगाई रोक! नहीं चलेंगी ये प्रमुख ट्रेने

मुख्य द्वार को छोड़ सभी रास्ते रहेंगे बन्द
रेलवे अधिकारियों की तरफ से मिल रही सूचना के अनुसार कोरोना वायरस के खतरों को रोकने के लिए रेलवे जंक्शन के मुख्य प्रवेश द्वार को छोड़कर बाकी सभी प्रवेश और निकास द्वार बंद रखे जाएंगे। मुजफ्फरपुर रेवले स्टेशन से यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले इस खास टनल से गुजरना होगा। चुकी मुजफ्फरपुर जंक्शन सोनपुर मण्डल का अति व्यस्त रेलवे स्टेशन भी माना जाता है, ऐसे में जंक्शन पर होने वाली भीड़ से निपटना और उनके सुरक्षा का खयाल रखना रेलवे के लिए पहली प्राथमिकता है. ऐसे में रेलवे किसी प्रकार की चूक नही करना चाहता ।

स्टेशन 2 घंटे पहले पहुंचना होगा
स्टेशन पर स्क्रीनिंग से लेकर फ्यूमिगेशन टनल से होकर प्लेटफार्म पर जाकर ट्रेन पकड़ने में काफी समय लगेगा। इस वजह से यात्रियों को स्टेशन पर एयरपोर्ट की तर्ज पर 2 घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य किया जा सकता है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार देर होने पर यात्रियों को ट्रेन में जाने की अनुमति नही मिल सकती है साथ ही यात्रियों के टिकट के पैसे भी वापस नहीं होंगे।

45 डिग्री होगा टनल का स्टीम चैनल
आपको बता दे कि फ्यूमिगेशन टनल के पास सबसे पहले रेल यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। फिर रेल यात्री 45 डिग्री वाले टनल के स्टीम तापमान से प्लेटफ़ॉर्म के अंदर प्रवेश कर पाएंगे । आपको बता दे कि यात्रियों को स्प्रे मशीन से भी सैनिटाइज़ किया जाएगा। आने वाले दिनों में रेल से सफर करने यात्रियों को इतने प्रोसेस से होकर गुजरना होगा तब जाकर यात्रियों को प्लेटफॉर्म में प्रवेश मिल सकेगा । टनल में यात्रियों को इसमें 8 से 10 सेकंड तक रुकना होगा। रेल अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए टनल में दवाओं का भी इस्तेमाल होगा।

रेल सेवाए के शुरू होने पर अब भी संशय बरकरार
सरकार ट्रेनों की आवाजाही की योजना बनाने के लिए विभिन्न रणनीतियों पर विचार कर रही है । लॉकडाउन के खत्म होने के पहले कब से रेल सेवाए शुरू होंगी, इसपे अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. अभी इससे जुडी कोई प्रोटोकॉल तय नहीं किया गया है और अभी भी रेल मंत्रालय सरकार से पोस्ट लॉकडाउन अवधि में रेल सेवाओ से जुडी कोई दिशा निर्देश के इंतजार में है। सरकार ने लोगों से विभिन्न रणनीतियों के बारे में झूठी रिपोर्टों पर विश्वास न करने के लिए भी कहा है जो कि मीडिया के एक अलग वर्ग द्वारा बताई जा रही हैं। रेल सेवाओ से जुडी कोई अंतिम फैसला जैसे ही लिया जायगा सरकार और रेल मंत्रालय यात्रियों को सूचित करेगी। इसलिए किसी भी प्रकार के भ्रामक खबरों पर भरोसा ना करे।

Author: Rohit Choubey


Rohit is an avid blogger as well an eminent digital marketeer. He has immense passion towards food blogging. His hobbies include travelling, cooking and watching movies. He is the content analyst for RailMitra.

Recent Post

5 Essential RailMitra Features That Make Train Travel Stress-Free
5 Essential RailMitra Features That Make Train Tra...
How to Stay Comfortable in the General Compartment in Train?
How to Stay Comfortable in the General Compartment...
How to Order Hot Beverages and Food on Train During Winters
How to Order Hot Beverages and Food on Train Durin...
A Senior Citizens Guide to Comfortable Winter Train Travel
A Senior Citizens Guide to Comfortable Winter Trai...
Wedding Travel Made Easy: Smart Train Tips Every Baraati Must Know
Wedding Travel Made Easy: Smart Train Tips Every B...

Rail News

Railway Network Expansion Cleared: 224 km Doubling Approved
Railway Network Expansion Cleared: 224 km Doubling...
Central Railway Train Unveil LHB Coaches in 16 trains: Full List
Central Railway Train Unveil LHB Coaches in 16 tra...
Aadhaar Verification Now Mandatory for First-Day Morning Train Bookings
Aadhaar Verification Now Mandatory for First-Day M...
Indian Railways to launch 4 new Vande Bharat trains on key routes
Indian Railways to launch 4 new Vande Bharat train...
Vande Bharat Brings Longer Trains, Sleeper Coaches, and 350 km/h Travel
Vande Bharat Brings Longer Trains, Sleeper Coaches...

Top Categories

Author: Rohit Choubey


Rohit is an avid blogger as well an eminent digital marketeer. He has immense passion towards food blogging. His hobbies include travelling, cooking and watching movies. He is the content analyst for RailMitra.