Indian Railways

लाइव ट्रेन स्टेटस: कैसे पता करें ट्रेन कहां है?

भारतीय रेल रोज लगभग 13,000 पैसेंजर ट्रेन चलाती है, जो 7325 रेलवे स्टेशनों से गुजरती है। अक्सर आप या आपके कोई परिचित अथवा मित्र ट्रेन की यात्रा कर रहे होते हैं ? कई बार ट्रेन किस समय पर किस रूट, स्टेशन, या ट्रैक पर है यह जानना आवश्यक हो जाता है। लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करके आप इस बात की जानकारी ले सकते है कि आप जिस ट्रेन में बैठे है या जिस ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे हैं वो ट्रेन कहाँ पहुंची है अभी ।  इससे आप ये भी पता कर सकते हैं कि आपकी ट्रेन ऑन-टाइम है या लेट। 

 

चलती ट्रेन में कई बार हमारी आँख लग जाती है, या फिर मूवीज, सीरीज देखने, गाने सुनने या आस-पास के लोगों से बात करने में इतने व्यस्त हो जाते हैं कि हमे पता ही नहीं चलता कि हम कौन सी स्टेशन पर पहुँच चुके हैं और हमारा डेस्टिनेशन स्टेशन आने में कितना समय लगेगा? ऐसे में जब अचानक हमारा ध्यान भंग होता है तो हम पैनिक हो जाते हैं और अन्य यात्रियों से पूछने लगते हैं किट्रेन कहाँ है?’ यह समस्या तब और ज्यादा बढ़ जाती है जब लोकल ट्रेन कहां पर है इसकी जानकारी अन्य पैसेंजर्स को भी नहीं हो चूँकि कम दूरी की ट्रेन होने के कारण हम जल्द ही अपने गंतव्य स्थान तक पहुँच जाते हैं। 

 

ऐसी परिस्थिति में हमारे मन में सवाल उत्पन्न होता है – कैसे पता करें ट्रेन कहां है? जिसका सरल जबाब है ट्रेन रनिंग स्थिति की जांच करके आप  रेल गाड़ी की वर्तमान स्थिति का पता कर सकते हैं। 

 

 

कैसे जाने ट्रेन का लाइव रनिंग स्टेटस?

 

ट्रेन लाइव रनिंग स्टेटस चेक करने के लिए आप विभिन्न प्रकार के रेल पूछताछ ऐप या वेबसाईट की मदद ले सकते हैं। प्ले स्टोर पर ऐसे तमाम ऐप हैं जो रेल यात्रा को सुगम बनाने में हमारी सहायता करती है।  इसके अलावा आप लाइव ट्रेन स्टेटस जानने के दूसरे माध्यम का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

आगे हम रेल स्पॉट करने के कुछ आसान और बेहतरीन तरीकों के बारे में बात करेंगे ।  

 

 

रेलमित्रा (RailMitra): ऑल  इन वन  रेल ऐप 


रेलमित्रा एक रेल पैसेंजर फ़्रेंडली ऐप है जिससे आप लाइव ट्रेन स्टेटस
, ट्रेन टाइम टेबल, सीट अवैलाबिलिटी (Seat Availability), ट्रेन टिकट प्राइस (Ticket Fare) आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ तक कि आप इस ऐप की मदद से  ट्रेन में खाना भी मँगवा सकते हैं। इस ऑल इन वन ऐप रेलमित्रा से लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस प्राप्त करने के लिए:

  • रेलमित्रा ऐप अपने फोन में डाउनलोड करें या वेबसाईट पर जाएँ। 
  • ऐप और वेबसाईट पर मौजूद डैशबोर्ड से ‘Train Live Status’ वाले  विकल्प पर क्लिक करें। 
  • जिस रेलगाड़ी की वर्तमान स्थिति जाननी है, उसका ट्रेन नंबर अथवा ट्रेन नाम दर्ज करें। साथ ही अगर वो लंबे दूरी वाली ट्रेन है तो ट्रेन का स्टार्टिंग डे (Date of Journey ) मेंशन करें । 
  • अब, लाल बक्से में लिखे ‘Check Live Status’ पर क्लिक करें। 
  • आपको ट्रेन रनिंग स्थिति इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के स्क्रीन पर दिखने लगेगी।

 

 

गूगल मैप (Google Map) : स्पेशल फीचर ऑफ गूगल 

 

2018 में दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने ‘Where is My Train’ के साथ पार्ट्नर्शिप करके गूगल मैप पर लाइव ट्रेन स्टेटस का नया फीचर लॉन्च किया था। मैप के जरिए रेल यात्री बड़ी असानी से अपनी ट्रेन को गूगल पर स्पॉट कर सकते हैं। इसके लिए यात्री इन चरणों का पालन कर सकते हैं:

  • अपने मोबाईल में गूगल मैप (Google Map) ओपेन करें। 
  • ऊपर सर्च बार में ‘Train’ सर्च करें। आपके आस पास के ट्रेन स्टेशनस् गूगल मैप पर आ जाएंगे। 
  • आप अपने नजदीकी स्टेशन का चुनाव करें। 
  • ट्रेन की एक लंबी लिस्ट ओपन हो जाएगी। 
  • जिस ट्रेन की लाइव स्टेटस को आप देखना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें। 
  • अब आप अपने ट्रेन की रनिंग टाइम, डिले स्टेटस देख सकते है। आप ट्रेन को मैप पर भी ट्रैक कर सकते हैं। 

 

 

एन.टी.ई.एस (NTES) : स्पॉट योर ट्रेन  

 

नेशनल ट्रेन इन्क्वॉयरी सिस्टम, भारतीय रेलवे का ऑफिसियल रेल ऐप है। जिसकी सहायता से आप अपने ट्रेन की लाइव स्टेटस, ट्रेनस् बिटवीन स्टेशनस्, ट्रेन शेड्यूल आदि की जांच कर सकते हैं। यह ऐप हिन्दी और इंग्लिश दोनों में रेलवे से जुड़ी जानकारी प्रदान करती है। एनटीईएस से लाइव ट्रेन रनिंग स्टैटस जानने के लिए निम्न प्रक्रिया करें: 

  • NTES ऐप डाउनलोड करें या इसके वेबसाईट पर जाएँ।
  • Spot Your Train वाले विकल्प को चुने। 
  • ट्रेन नाम या ट्रेन नंबर डालें। ऐप स्वतः ही ट्रेन इनफार्मेशन प्राप्त कर लेगा। अगर किसी कारणवश ऐसा नहीं हो पाए तो आप  ‘Find’ वाले ऑप्शन  पर क्लिक कर सकते हैं। 
  • अब Journey Station और Journey Date सेलेक्ट करें। ऐप अपने आप ट्रेन की स्थिति IRCTC सर्वर से कलेक्ट कर लेगा।   
  • आप अपने मोबाईल/ डेस्कटॉप स्क्रीन पर ट्रेन की लास्ट स्टेशन और आने वाला स्टेशन देख सकते हैं। 
  • ट्रेन का कम्प्लीट रनिंग स्थिति जानने के लिए ‘Show Full Running’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा अगर आप ट्रेन की स्थिति मैप पर देखना चाहते है तो ‘Show on Bhuvan Map’ वाले विकल्प पर क्लिक करें। 

 

 

139 पर कॉल करके करके जाने ट्रेन की स्थिति 

 

रेल मदद (RailMadad) 139 पर कॉल करके भी आप रेल की लाइव स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके लिए: 

  • 139 पर कॉल करें और भाषा हिन्दी, इंग्लिश अथवा अन्य भाषाओं  में से एक भाषा का चयन करें। इसके लिए 1, 2, 3 आदि चुने।
  • अब रेलवे की जानकारी प्राप्त करने के लिए 2 दबाएँ।
  • ट्रेन के आवागमन की जानकारी के लिए पुनः 2 दबाएँ।
  • अब अगर आपको ट्रेन का नंबर पता है तो 1 दबाएँ नहीं तो इनरैक्टिव वॉयस रीस्पान्स को फॉलो करें। 
  • 1 दबाने के बाद, ट्रेन के  रनिंग डेट को सेलेक्ट करने के लिए आइ.भी.आर (IVR) इन्स्ट्रक्शन का पालन करें। ट्रेन नंबर इंटर करें और ट्रेन का लाइव स्टेटस की जानकारी ध्यान पूर्वक सुने।


इस प्रकार आप विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करके ट्रेन लाइव स्थिति की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और यात्रा के दौरान सही जानकारी रख सकते हैं।
 

 

महत्वपूर्ण IRCTC ट्रेनस् जिनके लाइव ट्रेन रनिंग स्टेटस अक्सर देखें जाते हैं –  

 

1. 12009 – Gandhinagar Capital Shatabdi Express; मुंबई से गांधीनगर की 519 किलोमीटर की दूरी, समान्यतः 7 घंटे 5 मिनट में तय करती है। ट्रेन सुबह 6 बज कर 10 मिनट में मुंबई सेंट्रल से खुलती है और दोपहर 1:25 में गांधीनगर स्टेशन पहुँचती है। 

 

2. 12780 – GOA EXPRESS; हज़रत निजामुद्दीन जंक्शन से वास्को-डी-गामा के बीच की 2201 किलोमीटर की दूरी 3 दिनों में पूरा करती है। ट्रेन उत्तरप्रदेश के निजामुद्दीन से पहले दिन दोपहर 3:15 में खुलती है और तीसरे दिन सुबह 7 बज कर 10 मिनट में पहुँचती है। 

 

3. 14006 – Lichchavi Express; आनंद बिहार टर्मिनल से बिहार के सीतामढ़ी के लिए शाम 6 बजे खुलती है और दूसरे दिन रात  8:20 में अपने गंतव्य  पहुँचती है। यह  एक्स्प्रेस ट्रेन इस बीच 34 स्टेशनस् पर रुकती और 1193 किलोमीटर की दूरी तय करती है। 

 

क्या हम WhatsApp से Live Train Status पता लगा सकते है?

 

आई.आर.सी.टी.सी (IRCTC) ने WhatsApp से Live Train Status पता लगाने की फैसिलिटी Make My Trip के साथ साझेदारी  करके जारी की थी।  जिसमें  रेल की स्थिति पाने के लिए यूजर को कान्टैक्ट लिस्ट में 7349389104 नंबर सेव करके ट्रेन नंबर मैसेज करना होता था। दो ब्लू-टिक लगने के बाद, तुरंत ही रेल लाइव स्थिति और ट्रेन समय सारणी प्राप्त हो जाती थी। हालांकि तत्काल में यह रेल सुविधा बंद है। 

 

मेरी ट्रेन कहाँ पर है? इसकी जानकारी कैसे प्राप्त करें।

अपनी ट्रेन की स्थिति जानने के लिए आप रेल मदद पर कॉल करके
, गूगल मैप के इस्तेमाल सेएन.टी.ई.एस, और रेलमित्रा ऐप का इस्तेमाल करके कर सकते हैं।  ट्रेन की वर्तमान स्थिति की जांच के लिए मोबाईल ऐप सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। इन ऐप्स पर बिना किसी समस्या के आप कुछ जानकारियाँ डाल कर ट्रेन की लाइव स्थिति जान सकते हैं। रेलमित्रा जैसे ऐप्स रेलवे से जुड़ी जानकारी यात्रियों तक सुगमता से पहुँचाने के लिए विशेष पूर्वक डिजाइन किए गए हैं।


यह ऐप यात्रियों को ट्रेन की लाइव स्थिति ट्रैक करने
, पीएनआर स्टेटस (PNR Status)  की जांच करने, स्टेशनों के बीच ट्रेन (Trains between Stations) जानने, ट्रेन में अपने सीट पर लज़ीज खाना मँगवाने आदि में मदद करता है।


रेलमित्रा और इसकी रेल सर्विसेज़ भारतीय रेल की यात्रा में आए सभी चुनौतियों को कम करने के साथ-साथ उसे और दिलचस्प बनाने का काम करती है।
 

Recent Post

How PNR Prediction Helps You Know Ticket Confirmation Chances
How PNR Prediction Helps You Know Ticket Confirmat...
Useful Tips When Train Delays for Hours Between Stations?
Useful Tips When Train Delays for Hours Between St...
Top 10 Fastest Vande Bharat Trains That Will Blow Your Mind
Top 10 Fastest Vande Bharat Trains That Will Blow...
How to Get Food Delivery in Train When Pantry Car Is Missing?
How to Get Food Delivery in Train When Pantry Car...
How to Travel Overnight on Train Without a Sleeper Berth
How to Travel Overnight on Train Without a Sleeper...

Rail News

Aadhaar Verification Now Mandatory for First-Day Morning Train Bookings
Aadhaar Verification Now Mandatory for First-Day M...
Indian Railways to launch 4 new Vande Bharat trains on key routes
Indian Railways to launch 4 new Vande Bharat train...
Vande Bharat Brings Longer Trains, Sleeper Coaches, and 350 km/h Travel
Vande Bharat Brings Longer Trains, Sleeper Coaches...
In a First, Indian Railways Introduces Printed Blanket Covers
In a First, Indian Railways Introduces Printed Bla...
6 Things You Should Never Carry on Trains This Diwali
6 Things You Should Never Carry on Trains This Diw...

Top Categories